Tuesday, October 8, 2013

साम्प्रदायिकता|

आज हमारा देश साम्प्रदायिकता की आग में झुलस रहा है| समय समय पर देश के अलग अलग हिस्सों मे इस प्रकार कि घटनाएँ घटती रहती हैं परन्तु शासन  अपनी वोटों कि राजनीति के कारण अपनी आखें मुंदकर बैठा रहता है और यह आग विशाल रूप धारण कर लेती है|

मुज़फ्फरनगर जिले में फैला दंगा इसकी जीती जागती मिसाल है| इसकी आंच आसपास के जिलों में भी पहुंची| इस दंगे को भड़काने में शासन व् प्रशासन के द्वारा A for avoid, B for by-pass, C for confusion create, D for dismiss की नीति अपनाई गयी जिसके कारण यह आग शहर ही नहीं, गाँव, गाँव में फैलती चली गयी जिसमे अनेक निर्दोष व्यक्तियों की जाने चली गयी तथा अनेक घर भी फूंके गए|

यदि शासन व् प्रशासन दोनों मिलकर A for availability, B for Behavior,C for Confidence के साथ D for Dil से कार्य किया होता तो इतना बड़ा विकार न फैलता| अभी भी समय है कि शासन व् प्रशासन एक तरफ़ा कार्यवाही न करके निष्पक्ष भाव से कार्य करे जिससे व्यक्तियों में पुनः सोहार्द और प्रेम का भाव पनप सके|                                                          

No comments:

Post a Comment